माध्यमिक शिक्षा परिषद की
यूपी बोर्ड परीक्षा का
परिणाम इस बार 17 मई को
घोषित करने की तैयारी है। रिजल्ट यहाँ देखे
इस बार खास बात यह होगी कि हाईस्कूल व
इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम एक साथ जारी
किए जाएंगे।
अभी तक दोनों परिणाम अलग-अलग तिथियों पर
घोषित किए जाते थे। माध्यमिक शिक्षा
परिषद की परीक्षा परिणाम घोषित करने की
तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।रिजल्ट यहाँ देखे
इस बार बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में
34,98,430 व इंटरमीडिएट में 29,24,768
परीक्षार्थी शामिल हुए।
बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का काम पूरा
हो चुका है और रिजल्ट तैयार कराने का काम
चल रहा है।
Loot price flipcart
Tuesday, 28 April 2015
यू .पी . बोर्ड रिजल्ट
My best post
परिणाम,
यु.पी. बोर्ड रिजल्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Good
ReplyDelete