अगर अापके पास एक ऐसा एंड्राइड
टैब है जिसमें केवल वाई-फाई की सुविधा
उपलब्ध है, सिम नहीं लगायी जा सकती है,
तो भी आप उसमें बडे आराम से व्हाट्स एप
जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं -
सबसे पहले अपने टैब का वाईफाई
ऑन कीजिये।
गूगल प्ले स्टोर से
डाउनलोड कीजिये।
व्हाट्स एप
इनस्टॉल होने के बाद सेटपअ शुरू
कीजिये।
वेरीफिकेशन के लिये SMS
विकल्प का चुनिये।
अब जिस नम्बर से टैब में व्हाट्स
एप यूज करना है उसे पहले से
किसी मोबाइल में डाल लीजिये।
SMS वेरीफिकेशन में उसी नम्बर
को दीजिये और SMS का इंतजार
कीजिये।
SMS में दिये गये कोड काे यहॉ
डाल दीजिये, व्हाट्स एप बिना
सिम के यूज करने के लिये तैयार
है। अपनी राय दे
Loot price flipcart
Monday, 13 April 2015
बिना सिम के चलायें वाट्सएप
My best post
वाट्सएप बिना सिम के
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks