Loot price flipcart

Sunday 7 June 2015

मोबाइल पानी में गिर  गया, बचाने के लिए  अपनाएं ये ट्रिक

मोबाइल पानी में गिर  गया,
बचाने के लिए  अपनाएं ये ट्रिक
07 Jun 2015 11:06 AM (IST)
ये किसी के भी साथ हो सकता है कि
एकाएक उसका फोन पानी में गिर जाए और
फिर आप कितनी ही कोशिश कर लें उसे
रिकवर करने की, मगर जब तक फोन ठीक
नहीं होगा आप दुखी ही रहेंगे, लेकिन
दुखी होने से तो फोन ठीक होने से रहा।
आज हम आपको बताते है कि कैसे आप
अपना स्मार्टफोन पानी में गिरने पर
भी बचा सकते हैं:
फोन बंद कर दें
हो सकता है जब आपका फोन पानी में
गिरा हो, तब वह ऑन हो, बेहतर होगा पानी
से निकालते ही आप इसे स्विच ऑफ कर
दें। फोन बंद होने से कोई शॉर्टसर्किट
नहीं होगा और उसके अन्दर कुछ नुकसान
भी नहीं हो सकेगा।
हर चीज रिमूव कर दें
फोन को स्विच ऑफ करने के बाद, जहां
तक संभव हो, फोन से हर चीज रिमूव कर
दें। बैटरी, सिम कार्ड्स, मैमोरी
कार्ड्स के जैसी कोई भी चीज
(स्टाइल्स, केस, कवर, स्किन) रिमूव कर
दें। आप इन चीजों को आराम से सूखे
कपड़े से पोंछ सकते है, ताकि इन चीजों
में थोड़ा सा भी पानी अन्दर न रहें।
अच्छे से हिलाये
फोन को अच्छी तरह हिलाये, ताकि फोन
के हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट या
बटन्स में अगर थोड़ा सा भी पानी हो
तो बाहर निकल जाए, इसके बाद फोन को
सूखे कपड़े, टॉयलेट पेपर या पेपर
नैपकिन से अच्छी तरह पोंछ लें, ताकि
पानी की एक बूंद भी उसमें बाकी न
रहें।
चावल में छिपा दें
ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने
वाली टेक्नीक है। एक एयर-टाइट कंटेनर
या जिपलॉक बैग लें और इसे कच्चे
चावलों से भर दें। अब अपने फोन को
चावलों के अन्दर गाड़ या छिपा दें,
कंटेनर या जिपलॉक बैग को कसकर बंद कर
दें और इसे एक सूखे स्थान पर रख दें।
आप इसके लिए ओटमील या सिलिका जेल
पैक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे बाहर निकालने का इंतजार करें
फोन को चावलों में 24 से 48 घंटों के
लिए छोड़ दें। बेहतर होगा फोन को
बिल्कुल भी बाहर निकाल कर चेक न करें
कि ये काम करने लगा या नहीं। अगर पानी
अन्दर से सूख गया होगा, तो फोन काम
करना शुरु कर देगा।
अगर ये अब भी काम न करें तो
कृप्या ध्यान में रखें कि इस बात कि
कोई गारंटी नहीं कि आपका फोन पानी
में डूब जाने पर भी काम करता रहेगा।
केवल 50% चांस है कि आपका फोन
दोबारा काम करना शुरु कर देगा। अगर
चावल के तरीके को अपनाने के बाद भी
फोन काम करना शुरु नहीं करता तो फिर
इसे किसी ऑथराइज सर्विस सेंटर लेके
जाएं। वो फोन को चेक करके बता देंगें
कि कितना डैमेज हुआ है और ये ठीक हो
सकता है कि नहीं। याद रखिए वाटर डैमेज
आपके स्मार्टफोन की स्टैंडर्ड
वारंटी में कवर नहीं होता।
तैयार रहिए
यहां बहुत से तरीके है जिनसे आप अपने
फोन को पानी द्वारा खराब होने से बचा
सकते हैं। अगर आप बारिश के मौसम में
यात्रा कर रहे हैं या फिर किसी बीच या
स्विमिंग पूल पर जा रहे हैं,तो फिर आप
वॉटर प्रूफ पाउच साथ ले जा सकते है। ये
150 रुपये में इ-कॉमर्स साइट पर आसानी
से मिल जाते है। इन पाउच्स में एक
पारदर्शी विंडो होती है, जिससे आपको
इनकमिंग नोटिफिकेशन आने के बारे में
दिखता रहता है।

No comments:

Post a Comment

Thanks