Loot price flipcart

Friday 13 November 2015

सावधान! फेसबुक पर इस वेबसाइट का नाम डाला तो डिलीट हो सकता है अकाउंट

फेसबुक अपनी राइवल कंपनी पर पूरा ध्यान देता है|अपनी ताकत को समझते हुए फेसबुक ये कदम उठा रहा है|खबर है की अगर गलती से भी आपने फेसबुक पर इस वेबसाइट का नाम डाला या उसका यूआरएल अथवा किसी कंटेंट के बारे में लिख दिया तो फेसबुक आपको ब्लॉक कर देगा। इसके साथ ही फेसबुक आपका अकाउंट डिलीट भी कर सकता है। इतना ही नहीं अगर आपने इस वेबसाइट का जिक्र अपने फेसबुक इनबॉक्स में किया तो भी फेसबुक आपको ब्लॉककर देगा|फेसबुक को tsu.coनाम की इस वेबसाइट का जिक्र अपनी साइट पर बिलकुल मंजूर नही। फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से किसी भी चीज को वाइरल होने में देर नहीं लगती।आपको बता दें कि tsu.coभी एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिससे आप इनविटेशन द्वारा ही जुड़ सकते हैं। इसके मौजूदा यूजर्स जब नए यूजर्स को लाते हैं तो वेबसाइट उन्हें अपने रेवेन्यू का हिस्सा देती है|वैसे तो अभी इस वेबसाइट की पहुंच ज्यादा लोगों तक नहीं है। लेकिन फेसबुक का प्रचार मिलने पर इसका नुकसान फेसबुक के अब तक के एकछत्र राज पर पड़ सकता है। इसीलिए फेसबुक इस बात को ध्यान में रखते हुए किसीभी तरह दूसरी कंपनी के प्रचार के लिए अपना इस्तमाल न होने देने का पूरा ध्यान रखता है|जागरण

No comments:

Post a Comment

Thanks