Loot price flipcart

Wednesday 30 December 2015

स्मार्टफोन में आ गया है वायरस, मुफ्त में ऐसे करें रिमूव

आमतौर पर अगर हम अपने स्मार्टफोन को किसी लैपटॉप या कम्प्यूटर से कनेक्ट करते है तो उसमें वायरस आ जाता है| एंड्रायड स्मार्टफोन में भी वायरस अटैक हो सकते है| अगर आपके स्मार्टफोन में भी वायरस है तो आप उन्हें आसानी से रिमूव कर सकते है| यहाँ कुछ ऐसे स्टेप्स दिए जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप वायरस को हटा सकते है|पढ़ें,13 मेगापिक्सल कैमरा और 2,525mAh बैटरी के साथ वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन उपलब्धस्मार्टफोन को सेफ मोड में रीबूट करेंस्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने स्मार्टफोन को सेफ मोड़ में रिबूट कर ले| आपके स्मार्टफोन के किसी एप में अगर वायरस होगा तो वह अपने आप ही बंद हो जाएगा| अगर आपके स्मार्टफोन में रिबूट ऑप्शन नही है तो आप कुछ समय तक पावर बटन दबा कर रखे इससे भी आपका स्मार्टफोन रिबूट हो जाएगा|डिवाइस सेटिंगस्मार्टफोन को रिस्टार्ट करने के लिए एप को ओपन करे| जो भी एप आपने इंस्टॉल की है वे सभी आपको एक साथ नजर आएंगी| जो एप रनिंग में होगा और अगर उसमे वायरस होगा तो वह आपको रन करता दिख जाएगा|पढ़ें,अब फेसबुक पर ढूंढे प्लम्बर से लेकर रेस्तरां तक सभी सेवाएंमलिशस एप को अनइंस्टॉल करेंअगर आपके स्मार्टफोन में कोई मलिशस एप है तो उसे सबसे पहले अनइंस्टॉल कर दे| कभी कभी वायरस को अनइंस्टॉल करने का ऑप्शन नही दिया जाता| वायरस को अनइंस्टॉल करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटर सेटिंग पर जाना पड़ेगा|डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटरएडमिनिस्ट्रेटर सेटिंग में आपने जो भी एप इंस्टॉल किये है वे सभी आपको एक साथ दिखाई देंगे| जो भी एप आपके काम का नही है उसे आप अनइंस्टॉल कर सकते है| इन्हे अनइंस्टॉल करने के लिए आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन के विंडो पर जाकर डीएक्टिवेट ऑप्शन को सिलेक्ट करना पड़ेगा|
Jagran

No comments:

Post a Comment

Thanks