Loot price flipcart

Sunday 3 January 2016

वाट्सएप के ट्रिक्स जो नहीं जानते होंगे आप

पहले जब गूगल टॉक का उपयोग करते थे तब इनविजिबल होना आसान होता था। कुछ निजी पलों में दोस्तों के पिंग से दूर रहने के लिए आपके पास गूगल टॉक में इनविजिबल मोड था। अब जब सभी व्हाट्सएप पर आ गए हैं, इनविजिबल होना यहां आसान नहीं रह गया।कभी जब मोबाइल पर आप कुछ और जरूरी काम कर रहे होते हैं और कहीं से पिंग आ जाता है, उस घड़ी आप झल्ला से जाते हैं और सोचते हैं कि मोबाइल डाटा बंद कर दें ताकि कुछ पल आराम से रह सकें पर मोबाइल डाटा बंदकरने से आपके और भी जरूरी काम बंद हो जाते हैं जैसे मेल अकाउंट का एक्सेस आदि।पर कुछ तरीकें हैं जो आपको ऐसी परिस्थितियों से छुटकारा दिलाएगा।1.लास्ट सीन को छिपा दें:"last seen" फीचर को हाइड करने से आपको थोड़ा सा सुकून मिल जाएगा, इस फीचर के उपयोग से मैसेज के लिए तुरंत रिप्लाई देने का दवाब कम हो जाएगा। इसे बंद करने के लिए अपने व्हाट्सएप के सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। प्राइवेसी टैब के अंदर अपने Last seen को ‘nobody’ के ऑप्शन में बदल दें। अब कोई नहीं जान सकेगा कि व्हाट्सएप पर अंतिम बार कब देखे गए थे आप।इसके साथ ही आप दूसरों की भी लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे।2.अपने स्टेटस को छिपाएं:पहले की तरह ही इस बार भी सेटिंग्स > प्राइवेसी > स्टेटस> नोबडी। हो गया अब आपके स्टेटस को कोई नहीं देख सकेगा।3.प्रोफाइल फोटो को छिपाएं:इस फीचर को बंद करने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > प्रोफाइल फोटो > नोबडी।4.ब्लू टिक्स को भी हटाएं:ये ब्लू रंग वाले निशान सेंडर को बता देते हैं कि मैसेज को पढ़ लिया गया है यानि अब आप मैसेज का जवाब देंगे और अगर नहीं दे पाए तब तो खैर नहीं आपकी। इसलिए इस निशान को हटाना ही बेहतर है। इसके लिए अकाउंट में जाकर प्राइवेसी > Uncheck Read Receipts box कर दें।5.स्नूज या वहाट्एप को करें पाउज:यह केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए है। फिलहाल व्हाट्सएप को पाउज करने का कोई तरीका नहीं कम से कम एप में तो नहीं है। इसलिए यदि आप कुछ देर के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं रिसीव करना चाहते हैं तो आप एंड्रायड के एप सेटिंग्स की मदद ले सकते हैं- सेटिंग्स में जाएं > एप्स > व्हाट्सएप > फोर्स स्टॉप।नए साल पर दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्री में करें कॉलइंटरनेट कनेक्शन रहते हुए भी व्हाट्सएप फोर्स स्टॉप ही रहेगा, और आपको कोई भी मैसेज नहीं मिलेगा। इसके बाद जब भी आपका मन करे व्हाट्सएप पर जाए उस स्टेप  को बदल दे जो अपने सुरु kiya है  मैसेज आने शुरू हो जाएंगे।
jagran

No comments:

Post a Comment

Thanks