Loot price flipcart

Saturday 24 December 2016

नोटबंदी की असली वजह


अभी हमने एक अखबार में पढ़ा की श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपनी पार्टी के वरिष्ट सहयोगी के नोटबंदी के प्रस्ताव पर कही थीं की हमारी पार्टी को आगे चुनाव नहीं लड़ना है क्या  ??????????????????
समझे पहले पार्टी प्यारी फिर देश  यही हमारी देश की बिडम्बना है जिसको जनता ने खुलकर फैसला लेने का पॉवर दिया(सालों बाद पूर्ण बहुमत)उसको उन्ही के द्वारा रोका जा रहा है जिसको साथ में जनता ने नकार दिया ।
आज हम आपको बता रहें है नोटबैन कि सच्चाई
कांग्रेसी सरकारों ने देश को खोखला कर दिया है खून चूस लिया है अंदर से बेकार हो गया है हमारा देश अगर हमें समय पर pm मोदी  जैसा देशभक्त डॉक्टर ना मिला होता तो ?????
हमारा देश 2021 तक महंगाई ,भूखमरी , आर्थिक संकट,भ्रस्टाचार आदि दिक्कतों से घिर जाता हमारा देश कमजोर हो जाता हम अपने सैनिकों को वेतन नहीं दे पाते हथियार नहीँ खरीदपाते  लड़ने की तो बात ही छोड़िये क्यों
की हमारे देश की आर्थिक वैल्यू दुनिया में कमजोर होती जा रही थी  क्यों की हमारे  देश में लगभग एक लाख करोड़ रुपये का जाली नोट बाजार में चल रहा था जो पांच सौ तथा एक हजार रुपये के सक्ल में थे जिसके डर की वजह से कोई विदेशी हमारा रुपया लेने से डरते थे इसीलिए हमारा रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा था देखिये डॉलर के मुकाबले रुपये की किस के शासन में कितना कमजोर
1947 में 1 डालर = 1.00 रूपये
1966 में 1 डालर = 7.50 रूपये
1975 में 1 डालर = 8.40 रूपये
1984 में 1 डालर = 12.36 रूपये
1990 में 1 डालर = 17.50 रूपये
1991 में 1 डालर = 24.58 रूपये
1992 में 1 डालर = 28.97 रूपये
1995 में 1 डालर = 34.96 रूपये
2000 में 1 डालर = 46.78 रूपये
2001 में 1 डालर = 47.93 रूपये
2002 में 1 डालर = 48.98 रूपये
2003 में 1 डालर = 45.57 रूपये
2004 में 1 डालर = 43.84 रूपये
2005 में 1 डालर = 46.11 रूपये
2007 में 1 डालर = 44.25 रूपये
2008 में 1 डालर = 49.82 रूपये
2009 में 1 डालर = 46.29 रूपये
2010 में 1 डालर = 45.09 रूपये



2011 में 1 डालर = 51.10 रूपये
2012 में 1 डालर = 54.47
2014 में  1 डॉलर =61.66 रूपय       भाजपा के शासन (अटल जी) कल मैं रुपया काफी मजबूत हो गया था ----
2000 में 1 डालर = 46.78 रूपये
2001 में 1 डालर = 47.93 रूपये
2002 में 1 डालर = 48.98 रूपये
2003 में 1 डालर = 45.57 रूपये
2004 में 1 डालर = 43.84 रूपये    
    आज 9 नवम्बर को 66.85 रुपये है आप देख सकते है हमारे देश की हालत तथा 3लाख करोड़ का ब्लैक मनी भी तो मिली ।  उसे जाली नोट रूपी वायरस को शरीर रूपी देश से बाहर निकलना जरूरी था
या अपदेख रहे है आतंकवादी हमला काम ,कश्मीर में पत्थरबाजी बन्द ,अबतक 800 सौ से ज्यादा नक्सली का आत्मसमर्पण कई टन गैर कानूनी सोना जब्त  ।जरा ध्यान दीजिए सभी दल इस बड़ी उपलब्धि पर देश का ध्यान भटकाना चाहते हैं हमारा देश फिर स्वस्थ हो उठे इसलिए आपसे हाथ जोड़कर सहयोग दें बस एक महीने तक जय हिंद ।
आपका अजय यादव

No comments:

Post a Comment

Thanks