Loot price flipcart

Monday 6 July 2015

पीसी पर व्हट्स एप

 व्हाट्स एप को
पीसी पर इंस्टॉल करना बहुत
आसान है। बस इन तरीकों का प्रयोग करें
और अपने व्हाट्स एप को पीसी
या लैपटॉप पर डाउनलोड व इंस्टॉल कर लें।
ब्लूस्टेक्स का प्रयोग करते हुए व्हाट्स एप को
पीसी पर इंस्टॉल या डाउनलोड
करें:
. ब्लूस्टेक को डाउनलोड करें (फ्री विंडोज
एप्लीकेशन)
2.डाउनलोड खत्म करने के बाद डाउनलोडेड फाइल पर
डबल क्लिक करें। इसके लिए ‘कन्टिन्यू’ पर क्लिक
करे, फिर ‘इंस्टॉल’ पर क्लिक करें
3.अब व्हाट्स एप एपीके फाइल को
डाउनलोड करें
4. डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद ‘डाउनलोडेड
व्हाट्स एप एपीके फाइल’ पर डबल
क्लिक करें
5. अब व्हाट्स एप आपके
पीसी पर इंस्टॉल हो जाएगा।
6. अब ब्लूस्टेक्स को खोलें (इसके लिए अपने
डेस्कटॉप में ब्लूस्टेक आइकॉन पर क्लिक करें)
7. अब ब्लू स्टेक में > माइ एप्स पर क्लिक करें
8. अब आपको व्हाट्स एप दिखेगा> इस पर क्लिक
करें
9. टर्म्स और कंडिशन्स को एक्सेप्ट करें
10. अपने मोबाइल नंबर को फील्ड में
टाइप करें।
नोट: पहले अपने देश का कोड टाइप करें जैसे- भारत के
लिए 91 और फिर अपना मोबाइल नंबर
11. अब व्हाट्स एप आपके मोबाइल नंबर को वेरिफाइ
करने की कोशिश करेगा, मगर यह फेल
मैसेज दिखाएगा।
12. अब ‘कॉल मी’ पर क्लिक करें > आपके
एक कंफर्मेशन नंबर के साथ एक ऑटोमेटिक /
कंप्यूटराइज्ड कॉल मिलेगी, इस नंबर को लिख
लें।
13. अब प्राप्त नंबर को वेरिफिकेशन फील्ड में
टाइप करें और बस काम हो गया।
अब आप व्हाट्स एप का मजा
पीसी पर आराम से लें सकते
हैं।
पीसी में कॉन्टेक्ट्स को व्हाट्स
एप से कैसे जोड़े?
फोन में व्हाट्स एप आपके कॉन्टेक्ट्स को
ऑटोमेटिकली चेक करता है मगर
पीसी में आपको इन्हें अपने
आप जोड़ना होगा। इन तरीकों को अपनाकर
आप ब्लूस्टेक्स की मदद से व्हाट्स एप
में कॉन्टेक्ट्स को जोड़ सकते हैं:
्लूस्टेक में व्हाट्स एप को खोलें
पर दाई ओर बनें ‘मेन्यु आइकन’ पर क्लिक करें
3.अब कॉन्टेक्ट्स आइकन पर क्लिक करें
4.एड कॉन्टेक्ट पर दोबारा क्लिक करें
5.एड कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें
6.कॉन्टेक्ट नंबर और नाम के साथ दी गई
फील्ड्स को भरें
7.‘डन’ पर क्लिक करें
बाकी के और कॉन्टेक्ट्स को जोड़ने के लिए
इसी इन्हीं स्टेप्स को फॉलो
करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks