Loot price flipcart

Saturday 16 April 2016

मुआवजा या मजाक...लाखों की बर्बाद फसल के बदले थमा दिया 81 रुपये का चेक!

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ओले से बर्बाद फसल की मार झेल रहे किसानों के साथ अब मुआवजे के नाम पर प्रशासन ने भी मजाक किया है। पिछले साल बारिश के मौसम में आदिवासी बहुल सरगुजा जिले में जमकर ओले पड़े जिससे कई किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
लाखोंकमायें अपने मोबाइल से बिना पैसा ख़र्च किये
इन्हीं किसानों में एक किसान हैं जयराम जिनकी 4 एकड़ की फसल ओले में पूरी तरह नष्ट हो गई। जयराम का कहना है कि उसे उम्मीद थी कि सरकार बर्बाद फसल के बदले जो मुआवजा देगी उससे किसी तरह अपना हजारों का कर्ज चुका पाएगा। लेकिन सरकार ने मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया और हजारों की बर्बाद फसल के एवज में 81 रुपये का चेक थमा दिया।

ये कहानी अकेले जयराम की नहीं है। इलाके के अन्य किसानों को भी इसी तरह मुआवजे के रूप में 100 से हजार रुपये के चेक थमा दिए गए। हालात ये है कि कुछ किसान तो अब चेक लेने भी नहीं जा रहे क्योंकि जितना खर्च जिला मुख्यालय जाकर चेक लाने में होगा, उतने का चेक भी सरकार नहीं दे रही है

No comments:

Post a Comment

Thanks